कांग्रेस / सोनिया गांधी ने कहा- मोदी सरकार में असहिष्णुता और हिंसा के मामले तेजी से बढ़ रहे

सोनिया का आरोप- जवाबदेही से बचने के लिए मोदी सरकार ने आरटीआई कानून में बदलाव किया, कांग्रेस विरोध करेगी


संशोधन के जरिए मोदी सरकार को जी-हुजूरी करने वाले अधिकारियों की नियुक्ति का अधिकार मिलेगा: कांग्रेस



नई दिल्लीकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- देश में असहिष्णुता और हिंसा के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हमारे इतिहास और दृष्टिकोण को अवैज्ञानिक तरीके और झूठ के जरिए पेश किया जा रहा है। यह हमारी धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और उदारपंथ के भाव के विपरित हैं।


इंदिरा गांधी अवॉर्ड समारोह में सोनिया ने कहा- मोदी सरकार को सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून अपना एजेंडा लागू करने में बाधक लगता है। इसलिए ताजा संशोधन के जरिए सरकार ये तय करना चाहती है कि कोई भी सूचना आयुक्त सरकार के हस्तक्षेप और निर्देश से बाहर नहीं रहे। ऐसा करके सरकार जनता के प्रति अपनी जवाबदेही से बचना चाहती है।


भाजपा ने आरटीआई पर आखिरी प्रहार किया: सोनिया


सोनिया ने कहा, “बीजेपी सरकार ने आरटीआई कानून को नष्ट करने के लिए आखिरी प्रहार किया है। केंद्र से लेकर राज्यों तक के सूचना आयुक्तों पर नए संशोधन का गंभीर असर पड़ेगा।” उन्होंने कहा- संशोधन के जरिए मोदी सरकार को जी-हुजूरी करने वाले अधिकारियों की नियुक्ति का अधिकार मिलेगा। ऐसे अधिकारी सरकार को खुश करने के लिए उन सवालों को उठाने की इजाजत नहीं देंगे, जिनका जवाब देना सरकार के लिए परेशानी भरा हो सकता है।


नए संशोधन से सूचना आयुक्त सरकार की दया पर निर्भर


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- आरटीआई को कमजोर करने के लिए मोदी सरकार ने उन संशोधनों को मंजूरी दी है, जिनसे सूचना आयुक्त का पद सरकार की दया पर निर्भर हो जाएगा। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान, अधिकांश समय सूचना आयुक्तों के पद खाली ही बने रहे। यहां तक कि मुख्य सूचना आयुक्त का पद भी 10 महीने तक खाली ही रहा।


सूचना आयुक्तों का कार्यकाल 5 से घटाकर 3 साल किया गया


सोनिया ने कहा- कांग्रेस, मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रहित के विरुद्ध अपने फायदे हेतु लिए जा रहे फैसलों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी। दरअसल, सोनिया गांधी ने यह बात केंद्र सरकार के उस फैसले के बाद कही जिसमें सूचना आयुक्तों का कार्यकाल पांच से घटाकर तीन साल कर दिया गया है।


Popular posts
कोरोना पर सरकार / संक्रमण के 42% मामले युवाओं में सामने आ रहे, कोरोना के 30% मामले तब्लीगी जमात के मरकज की वजह से फैले
Image
कोरोना पर एडवाइजरी / सरकार ने कहा- लोग कपड़े से घर में बने हुए मास्क पहनें, कई देशों में इनसे संक्रमण रोकने में मदद मिली
Image
पाटलिपुत्र स्टेडियम और स्कूलों में बनाया जा रहा है क्वरैंटाइन सेंटर, 10 हजार लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था होगी
Image
देश लॉकडाउन की ओर / 2 राज्यों में कर्फ्यू, दिल्ली-मुंबई समेत 17 राज्यों के 381 शहरों में लॉकडाउन, 60 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों में
Image
सुविधा / सभी जिले के सदर अस्पतालों में होगा कोरोना संक्रमण की जांच का सैंपल कलेक्शनः मंगल पांडेय
Image