कु शीतल लाडली लक्ष्मी योजना से बनी परिवार की सबसे अच्छी लाडली
 
-
 


 

   लाडली लक्ष्मी योजना जिले में बहुत ही सार्थक सिद्ध हो रही है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए कई प्रकार की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है। जिसका सभी लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत एक योजना है लाड़ली लक्ष्मी योजना। इस योजना का लाभ कु शीतल ने लिया। जिले के चन्दवासा गांव की रहने वाली श्रीमती संगीता बाई इनकी माता का नाम है। इनके पिता का नाम है जगदीश है। इनकी बालिका का लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पंजीयन करवाया गया। इस पंजीयन के माध्यम से इनको लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त होगा। आपकी सरकार आपके द्वार शिविर के माध्यम से इनको लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र दिया गया। इनकी माता श्रीमती संगीता से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना एक बहुत ही अच्छी योजना है। इसके माध्यम से हमारी बालिका को 21 वर्ष की उम्र जब पूर्ण हो जायेगी तब 1 लाख रुपए प्राप्त होंगे। जिसके माध्यम से इसका विवाह की चिंता नही रहेगी और पढ़ाई भी बहुत अच्छे से हो पाएगी। इस योजना से हमें शीतल के भविष्य की चिंता बिल्कुल भी नहीं है। इस योजना के माध्यम से जब शीतल छठी कक्षा में प्रवेश करेगी तब इसको 2 हजार, नवी कक्षा में प्रवेश पर 4 हजार तथा 11 वी एवं 12वीं कक्षा में प्रवेश पर 6 हजार प्राप्त होंगे। यह योजना बहुत अच्छी योजना है। योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
 

(12 days ago)


Popular posts
कोरोना पर सरकार / संक्रमण के 42% मामले युवाओं में सामने आ रहे, कोरोना के 30% मामले तब्लीगी जमात के मरकज की वजह से फैले
Image
कोरोना पर एडवाइजरी / सरकार ने कहा- लोग कपड़े से घर में बने हुए मास्क पहनें, कई देशों में इनसे संक्रमण रोकने में मदद मिली
Image
पाटलिपुत्र स्टेडियम और स्कूलों में बनाया जा रहा है क्वरैंटाइन सेंटर, 10 हजार लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था होगी
Image
देश लॉकडाउन की ओर / 2 राज्यों में कर्फ्यू, दिल्ली-मुंबई समेत 17 राज्यों के 381 शहरों में लॉकडाउन, 60 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों में
Image
सुविधा / सभी जिले के सदर अस्पतालों में होगा कोरोना संक्रमण की जांच का सैंपल कलेक्शनः मंगल पांडेय
Image